एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP के पन्ना में किसान हुआ मालामाल, खेत में मिले बेशकीमती हीरे

पन्ना जिले की रनगर्भा धरती में कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अनुमान लगाना असंभव है। पन्ना जिले के रमखिरिया में निजी भूमि में संचालित हीरा खदान में रामनरेश दुबे को 2 नायाब हीरे मिले हैं.

हीरों के लिए विश्व विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर हीरे निकले. यहां उथली एवं खेतों में लगी हीरे की खदानों में हीरे निकलते रहते हैं. ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को फिर सच हो गया, जिसमें किसान को उसके खेत से एक नहीं 2 हीरे मिले हैं. किसान ने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवाया. जिसमें एक हीरे का वजन 8.30 कैरेट और दूसरे हीरे का वजन 94 सेंट है। 

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने किसान को मालामाल कर दिया. बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमखिरिया में किसान ने निजी खेत में पट्टे लेकर हीरे की खदान लगाई थी. किसान को एक साथ दो हीरे मिले हैं. जिसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है।  हीरा पाने वाले किसान रामनरेश दुबे  ने बताया कि “बहुत दिनों से हीरे की खेत में खदान लगाई थी. इसमें मेरे साथ और 4 पार्टनर शामिल हैं, जिनके साथ मिलकर खदान लगाई थी. आज हीरे मिले हैं, जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरे की बिक्री से जो पैसा मिलेगा वह सभी पार्टनरों में बराबर बराबर बांट लिया जाएगा. इससे जो भी पैसे मिलेंगे उन्हें बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बिजनेस में लगाया जाएगा.

बड़ा हीरा 8.30 कैरेट का और छोटा हीरा 94 सेंट का बताया जा रहा है बड़े हीरे की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है वहीं छोटे हीरे की कीमत भी लगभग 50 हजार के आसपास आंकी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button