MP: वरिष्ठ नेताओं के द्वार हेमंत खंडेलवाल, CM के साथ गौरीशंकर शेजवार से की मुलाकात

MP में BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे, तीनों के बीच सौजन्य भेंट हुई और संगठन को लेकर चर्चा भी हुई
सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल ने की पूर्व मंत्री गौरीशंकर से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हेमंत खंडेलवाल पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- आज हम लोग बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर मिलने आए हैं। ऐसे ही कुशलक्षेम पूछने आए हैं। आगामी विधानसभा सत्र भी आने वाला है। ऐसे में हमारे विधायकों को आपके लंबे संसदीय जीवन का लाभ मिले, सहज रूप में मिलने आए हैं।
वही पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार से कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने मुझ जैसे पुराने कार्यकर्ता को याद किया और सीएम को साथ लेकर मुलाकात करने आए इसके लिए उनका आभार है। पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि, हेमंत खंडेलवाल के पिता हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के गार्जियन थे। हेमंत छोटे और पुराने कार्यकर्ताओं को महत्त्व दे रहे है।
कुल मिलाकर जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने पार्टी के पुराने वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया, उसी राह पर हेमंत खंडेलवाल भी चल रहे है।