MP: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ग्वालियर में हाईअलर्ट, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ग्वालियर हाई अलर्ट पर है, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर कमिश्नर को ग्वालियर एयरबेस, राजमाता सिंधिया एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए, वही सभी हॉस्पिटल में सायरन लगाने के निर्देश दिए है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी हो। भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है , कल रात को पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर से लगे इलाकों में ड्रोन हमले की कोशिश की जिसे हवा में ही मार गिराया गया। वहीं युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। देश का सबसे महत्वपूर्ण ग्वालियर का वायु सेना स्टेशन को अलर्ट पर रखा है। वहीं, अगले आदेश तक ग्वालियर के राजमाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं आम लोगों की आवाजाही को भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए है। मंत्री सिलावट ने देर रात अफसरों से चर्चा की और सभी आपात इंतजामों से निपटने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा की, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
ग्वालियर एयरपोर्ट पर CISF की टीम तैनात है। जवानों ने पूरे एयरपोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी का सरकारी स्टॉफ ही एयरपोर्ट पर मौजूद है। इतना ही नहीं प्राइवेट स्टॉफ को भी एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया है। एयरबेस पर भी सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता।