एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
		
	
	
Ujjain: स्वतंत्रता दिवस पर महाकाल का तिरंगा श्रृंगार, भक्तों ने किए भगवान के दर्शन
 
						देशभर में स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वहीं धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित भगवान महाकालेश्वर की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया।
भगवान महाकालेश्वर का भस्म आरती के बाद विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें भगवान महाकालेश्वर को तिरंगे दुपट्टे से सजाया गया था। इस दौरान भगवान महाकालेश्वर का सुंदर स्वरूप नजर आ रहा था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे हैं।
 
				 
					



