MP: पाकिस्तानी क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अर्धशतक के दौरान ऐसा शर्मनाक जश्न मनाया जिससे पाकिस्तान की नियत उजागर हो गई , क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने बल्ले को बन्दूक बनाकर सेलिब्रेशन किया। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने क्रिकेटर साहिबजादा पर कार्रवाई कि मांग की है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर के बैट से बंदूक का निशाना दिखाने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने क्रिकेटर के जरिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। जयवर्धन सिंह ने कहा है कि हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि पाकिस्तान एक फेल्ड आतंकवादी देश है। आजादी के बाद ही वहां तानाशाही और राजतंत्र चलता है। वहां की सरकार आर्मी और हिंसक संगठन के द्वारा चलती है। जयवर्धन सिंह ने क्रिकेटर साहिबजादा फरहान पर कार्रवाई कि मांग की है।
बता दें कि 21 सितंबर को दुबई में भारत–पाकिस्तान का मैच हुआ था। इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी होने पर जीत का जश्न मनाया, जिससे अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उसने हाफ सेंचुरी के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और शूट करने का एक्शन किया था।