MP: अटल पथ पर CM मोहन यादव ने किया योग, दिया ये खास संदेश

मध्यप्रदेश में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 का “राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम” शनिवार 21 जून को सुबह भोपाल के टीटी नगर स्थित अटल पथ पर आयोजित किया गया। इस बार की थीम “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से मन शांत होता है, शांति से संतोष आता है, संतोष से हम अहिंसा की ओर बढ़ते हैं और अहिंसा से हम अपनी मूल अवधारणा “वसुधैव कुटुम्बकम्” के संकल्प को साकार करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए सभी को योग को दिनचर्या का अटूट हिस्सा बनाना चाहिए।
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया आसमान से लेकर पाताल तक योग कर रही है। विश्व योग दिवस पर शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम हुए।