MP की पॉलिटिक्स में एक्टिव हुआ प्रियंका कैंप, जयवर्धन सिंह और सत्यनारायण पटेल की सक्रियता ने बढ़ाई बेचैनी

मध्यप्रदेश कांग्रेस में अचानक से प्रियंका कैंप एक्टिव हो गया है, जयवर्धन और जीतू के दिल्ली दौरे और कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सत्यनारायण पटेल की सक्रियता ने कई कांग्रेस नेताओं की बेचैनी भी बढ़ा दी है, प्रियंका कैंप की सक्रियता से कांग्रेस की नियुक्तियों को लेकर भी कई चर्चाएं तेज हो गई है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई जमीन को तलाश करने में जुटी है , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश की सियासी परिक्रमा कर रहे है, लेकिन इस बीच अचानक प्रियंका कैंप की सक्रियता ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रियंका गाँधी के करीबी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का दिल्ली दौरा और प्रियंका से मुलाकात के बाद किसी बड़ी जिम्मेदारी की अटकले शुरू हो गई है।
प्रियंका गाँधी के दूसरे सबसे करीबी नेता सत्यनारायण पटेल इंदौर में सक्रीय है और लगातार देपालपुर और पांच नंबर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है , सत्तू पटेल पहले से कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव है , लिहाजा सत्तू पटेल की सक्रियता इंदौर कांग्रेस कमिटी में नए शहर अध्यक्ष की नियुक्ति के संकेत दे रही है, कहा जा रहा है कि इंदौर में इस बार सत्तू पटेल के करीबी नेता को शहर कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है।
दरसअल, प्रदेश में बीजेपी के बाद कांग्रेस अब जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने वाली है । पार्टी सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस संगठन के बाद अब जिलों को नए कलेवर में लेकर आना चाहती है। कांग्रेस इस बार नए तरीके से चुनाव करने के मूड में है। जीतू पटवारी भी अचानक दिल्ली पहुंचे और प्रियंका गाँधी से मुलाकात की है। कहने वाले कह रहे थे कि एमपी कांग्रेस को अभी तक राहुल गाँधी देख रहे थे, लेकिन अब मध्यप्रदेश पर प्रियंका गाँधी की नजर है और प्रियंका के नेतृत्व में एमपी कांग्रेस रफ़्तार पकड़ने की कोशिश करेगी।