MP: जिलाध्यक्ष नियुक्ति के बाद कांग्रेस में बगावत, जीतू पटवारी ने नाराज नेताओं को दिया ऑफर

जिला अध्यक्षों की सूची से एमपी कांग्रेस में उपजे विरोध के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए है, जीतू पटवारी ने नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ा ऑफर दिया है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. शनिवार को जिलाध्यक्षों को ऐलान के बाद से ही कई जिलों में विरोध भी देखा जा रहा है. गुना, इंदौर, रीवा, देवास समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति का विरोध देखा जा रहा है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा उ जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को आगे संगठन में एडजस्ट किया जाएगा. पटवारी ने कहा, कांग्रेस में हर कार्यकर्ता की अहम भूमिका है. सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिला अध्यक्षों की सूची पर बवाल के बाद पार्टी अब असंतुष्ट नेताओं को साधने की कोशिश में है.
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, यह पूरी प्रक्रिया राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन के तहत की गई है. गुजरात में संगठन सृजन का पहला प्रयोग हुआ था. अब मध्य प्रदेश में भी इसी मॉडल को लागू किया गया है. जिला अध्यक्षों का चयन एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर हुआ है.
दरअसल, कांग्रेस ने कई सीनियर विधायक जैसे ओमकार सिंह मरकाम, जयवर्धन सिंह जैसे नेताओं को भी जिलाध्यक्ष बनाया है, जिससे पार्टी में एक धड़ा यह कहते हुए विरोध कह रहा है कि जो प्रदेश स्तर के नेता हैं उन्हें जिलाध्यक्ष बनाकर उनका कद कम करने की कोशिश कर रही है. हालांकि जीतू पटवारी लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं।