MP: कांग्रेस में अराजकता की तस्वीर, संगठन सर्जन की बैठक में हंगामा

मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है। एमपी के विपक्षी दल कांग्रेस की संगठन बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसे लेकर बीजेपी तंज कस रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर सामने आई है. मंगलवार शाम को भोपाल के एमपी नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में चल रही ‘संगठन सृजन अभियान’ की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जहां अंदर AICC पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में मध्य विधानसभा क्षेत्र की बैठक चल रही थी, वहीं बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज का दौर चला.
यह हंगामा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच हुआ. दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई. कांग्रेस की मारपीट पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा, “कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है. कांग्रेस में मन की बात नहीं, मुक्कों की बात होती है. अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस? इंतज़ार कीजिए….
कांग्रेस के संगठन से सृजन कार्यक्रम में मारपीट का मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर निशाना साधा है… उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में गुडों का सृजन हो रहा है, गुंडे गिरोह में कांग्रेस बंटी हुई है… बाहर से आने वाले नेताओं ने भोपाल में कांग्रेस के गुंडो की गुंडागर्दी देखी है.
वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की जिन लोगों ने मारपीट की अनुशासनहीनता की उनपर कार्रवाई हो रही है।
बैठक में AICC पर्यवेक्षक यशोमति ठाकुर सहित कई वरिष्ठ और स्थानीय नेता मौजूद थे, जो भोपाल जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में व्यस्त थे. इस दौरान बाहर हुए इस हंगामे ने पार्टी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी. मारपीट और गाली-गलौज की इस घटना ने कांग्रेस की संगठनात्मक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.