MP: ED की चार्जशीट में सोनिया और राहुल के नाम, गुस्से में जीतू पटवारी

पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी अघोषित एमरजेंसी का संकेत देते है। नेशनल हेराल्ड को लेकर 5 साल से माहौल बना रहे हैं। 36 विपक्ष के नेताओं पर ईडी का दुरुपयोग किया, किसी पर दोष साबित नहीं हुआ लेकिन 70 फीसदी नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है। ईडी का उपयोग बीजेपी राजनितिक एजेंडे के लिए करती है।
जीतू ने आगे काह कि सोनिया गांधी ने राजनितिक जीवन में 1 रुपया किसी से नहीं लिया, उन्होंने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया ये देश की पहली मिसाल है। उनकी तबियत ठीक नहीं है उस उम्र में यह कृत्य किया जा रहा है, देश के लिए खतरा है। जीतू ने कहा कि 5 हजार से ज्यादा केस ईडी ने लगाए उसमें सिर्फ 40 मामलों में सजा हुई।
चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई, जिन्हें धंधे से ओब्लाइज किया सरकार ने उनसे चंदा लिया। इस मामले में ED ने कुछ नहीं किया। नेशनल हेराल्ड से किसी ने 1 रुपये नहीं लिया। पीएम मोदी ईमानदार हैं तो एमपी के मंत्रियों, विधायक, सांसदों की जांच कराई जाए। सबसे ज्यादा अवैध संपत्ति भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मिलेगी।
जीतू पटवारी ने कहा कि, लोकतंत्र को बचाने खून की अंतिम बून्द तक लड़ेंगे, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एमपी कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।