MP: ग्वालियर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बेबाक बयान, राणा सांगा विवाद पर कही बड़ी बात

देश का भला चाहने वाले भविष्य की बात करते हैं, कब्र की नहीं। ये बात पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राणा सांगा पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि, जनता का ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बोर्ड तो मंदिर मस्जिद के मुद्दों को हवा दी जा रही है।
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं पर जमकर कटाक्ष किए।जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी जो हालात हैं वह ठीक नहीं है। एक तरफ तो एक सवा साल इस प्रदेश की सरकार को हो चुका है, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
सौरभ शर्मा से इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाता है। प्रदेश की और देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियां इसमें जांच करती रहीं, लेकिन हालात तालाब की सबसे छोटी मछली पकड़ने के रहे और मगरमच्छ का पता नहीं है।
राणा सांगा को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और तो लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हर तीसरा बेटा बेरोजगार है। प्रदेश में कर्ज करप्शन क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे ध्यान हटाने के लिए यह इस तरह की बातें कर रहे हैं। इस तरह की 400 से 500 साल पुरानी कब्रों को खोदने का काम किया जा रहा है।
आपको बता दे कि जीतू पटवारी ग्वालियर में आयोजित इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जमकर बेबाकी दिखाई।