MP: सागर हत्याकांड पर सियासत, पीड़ित परिवार से मिले जीतू पटवारी, हुई ये बात

3 दिन पहले सागर जिले के रहली थाना के देवरी चौधरी गांव में जमीनी विवाद में दलित युवक की हत्या के बाद अब सियासत भी गर्मा गई है. मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतक ओंकार अहिरवार के परिजनों से मुलाकात करने देवरी चौधरी गांव पहुंचे. उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी.
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में 21 जून को हुए युवक ओंकार अहिरवार की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. एक ओर जहां परिवार में मातम पसरा है, वहीं दूसरी ओर इस दर्दनाक घटना ने समाज के अंदर दलितों की असुरक्षा की भावना को फिर से सतह पर ला दिया है. जमीनी विवाद में दलित युवक की हत्या के बाद अब सियासत भी गर्मा गई है. मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतक ओंकार अहिरवार के परिजनों से मुलाकात करने देवरी चौधरी गांव पहुंचे.
28 वर्षीय ओंकार की हत्या महज जमीन के एक टुकड़े को लेकर कर दी गई. आरोपी परिवार से पुराना विवाद था और पहले भी मारपीट हो चुकी थी. लेकिन इस बार हमला इतना बर्बर था कि ओंकार की जान ले ली गई. उसे ट्रैक्टर से कुचलकर गिराया गया और फिर धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए. मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा “यदि पुलिस ने समय पर जिम्मेदारी निभाई होती, तो ये घटना रोकी जा सकती थी. मध्य प्रदेश में क्या दलित होना अपराध है. दलित समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कैसी है? पीड़ित परिवार ने 10 हजार रुपए दिए तो एक बार रिपोर्ट हो गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
बता दें कि, रहली थाना के देवरी चौधरी गांव में दलित युवक की 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव की हालत बन गए. पीड़ित परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए. उनकी मांग थी आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए. बवाल बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया और 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.