एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: जीतू पटवारी की नई टीम से कांग्रेस में खलबली, कार्यकारिणी को लेकर छिड़ा घमासान

मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारणी घोषित हो गई, लेकिन जीतू की नई टीम से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय सिंह ने जीतू की नई टीम पर सवाल खड़े किए है।

जीतू पटवारी की नई टीम यानी मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी पर कांग्रेस के ही सीनियर लीडर अजय सिंह ‘राहुल भैया’ ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

भोपाल में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से चर्चा में मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘जिन नेताओं की वजह से कांग्रेस की दुर्दशा है, उन्हीं लोगों के कहने पर और उनके इशारे पर अगर कार्यकारिणी बनेगी, तो कांग्रेस पार्टी का भगवान ही मालिक है। 20 साल हो गए और उन्हीं लोगों के चलते निर्णय हो रहे हैं, यह कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है।

अजय सिंह ने रायशुमारी को लेकर कहा रायशुमारी हुई या नहीं हुई? यह तो अलग बात है, लेकिन हमारे अंचल के साथ कांग्रेस की सोच है ही नहीं। रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी आठ-नौ जिलों में उदाहरण के लिए दो-तीन नाम मिल जाएं, तो बड़ी बात है।

कुल मिलाकर लंबे समय से कार्यकारिणी का इंतजार किया जा रहा था लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के सीनियर लीडर एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी से संतुष्ट नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button