एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मुकेश नायक के इस्तीफे पर सियासी हलचल, जीतू पटवारी ने दी सफाई

मुकेश नायक के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए कहा कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है, नायक जल्द ही पीसीसी में नजर आएंगे।

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सियासी हलचल तेज़ है।मीडिया विभाग अध्यक्ष रहे मुकेश नायक के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदरखाने की राजनीति पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन अब खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोर्चा संभालते हुए साफ किया है कि पार्टी में कोई अंतर्कलह नहीं है। पटवारी ने न सिर्फ इस्तीफे को सामान्य प्रक्रिया बताया, मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, मुकेश नायक का इस्तीफा स्वैच्छिक है और संगठन में नई जिम्मेदारियों को लेकर यह एक सामान्य बदलाव है। पटवारी ने साफ शब्दों में कहा कि मुकेश नायक जल्द ही पीसीसी में सक्रिय भूमिका में नज़र आएंगे।

यही नहीं, पटवारी ने जानकारी दी कि, एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन खुद मुकेश नायक करेंगे। जिससे साफ है कि पार्टी में उन्हें लेकर किसी तरह का असमंजस नहीं है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति का सामान्य हिस्सा बताया, पीसी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, यहां विचारों का टकराव और गुटबाजी होना स्वाभाविक है। लेकिन इससे पार्टी की एकता पर कोई असर नहीं पड़ता.

कुल मिलाकर कांग्रेस नेतृत्व साफ संदेश दे रहा है कि, मुकेश नायक का इस्तीफा किसी सियासी तूफान की शुरुआत नहीं, बल्कि संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है। अब सबकी निगाहें कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां खुद मुकेश नायक अपनी भूमिका और आगे की रणनीति को लेकर तस्वीर साफ करेंगे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button