MP: दिग्विजय और कमलनाथ विवाद पर जीतू पटवारी का बयान, बोले- केमेस्ट्री समझना मुश्किल है

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने का जिन्न पांच साल बाद फिर बाहर आया। इसे लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बयानबाजी हुई। जिससे सियासी भूचाल मच गया। दोनों दिग्गजों के बयान पर भारतीय जनता पार्टी भी लगातार हमलावर है। इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि दोनों की केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बड़े छोटे भाई हैं, दोनों की केमिस्ट्री है। दोनों का 45 साल का रिश्ता है, उनकी केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल है। पुरानी बातों का कोई औचित्य नहीं है। हमें पीछे की बात नहीं करनी है। मुझे आने वाले भविष्य की ओर देखना है। वहीं पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार गिराने की सजा मिलनी चाहिए।
पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसा है । नरोत्तम ने कहा कांग्रेस को बुढ़ापे में बच्चा रूपी सरकार हुई थी। इन्होंने उसे चूम चूम कर ही मार डाला। हम तो पहले से कहते थे कि कमलनाथ नहीं दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर अपनों की बयानबाजी से घिर गई. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बयानों को भाजपा से लपक लिया और 2020 में कांग्रेस की सरकार कैसे गिरी, सिंधिया का क्या रोल था उसकी चर्चा होने लगी.