कार्तिकेय सिंह चौहान के बयान पर जीतू पटवारी का तंज, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक जनसभा में बड़ा बयान देते हुए, अपने नेता के सामने दिल्ली के नतमस्तक होने की बात कही है, जिसके बाद अब कार्तिकेय सिंह चौहान के बयान पर सियासत शुरु हो गई है।
कांग्रेस जहां कार्तिकेय सिंह चौहान के दिए बयान पर तंज कसते हुए निशाना साध रही है, तो वहीं बीजेपी कार्तिकेय सिंह चौहान के बयान का बचान कर रही है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक जनसभा में बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कार्तिकेय सिंह चौहान के बयान पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है! यह 100% सच है! क्योंकि, देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है!, डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का!, डर बड़े नेताओं की बगावत का! डर गठबंधन के प्रबंधन का! डर समर्थन की सरकार के गिरने का! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का! यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है! लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है!