MP: जीतू पटवारी की हुंकार, बोले- MSP पर सोयाबीन ख़रीदे सरकार!

अगर मध्यप्रदेश में सोयाबीन एमएसपी पर उचित दाम में नही खरीदी तो केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चोजन को मध्यप्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा। ये ऐलान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंदसौर से किसान न्याय यात्रा का आगाज करते हुए किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने तहसीलदार को ज्ञापन की बजाय सोयाबीन की फसल देकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई ।
मध्यप्रदेश में सोयाबीन के उचित दाम और एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की मांग को लेकर एमपी कांग्रेस सुप्रीमो जीतू पटवारी ने किसान आंदोलन की सरजमीं मंदसौर से किसान न्याय यात्रा का आगाज कर दिया। मंदसौर के गरोठ से किसान न्याय यात्रा का आगाज हुआ। यहाँ बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर पहुंचे और प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर जुबानी हमला बोला, जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज जब मुख्यमंत्री थे तब किसान की आय दोगुनी और खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही, अब देश के कृषि मंत्री बन गए , उज्जैन मोहन यादव मुख्यमंत्री बन गए, शिवराज ने महाराष्ट्र में चुनाव देखते हुए एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की घोषणा कर दी लेकिन मध्यप्रदेश में नहीं खरीद रहे है। शिवराज एमपी के वोट से कृषि मंत्री बने है , अगर एमपी सोयाबीन एमएसपी पर नहीं ख़रीदे तो शिवराज मध्यप्रदेश में नहीं घुस सकते। जहाँ शिवराज जाएंगे वहाँ किसान विरोध करेंगे।
वही कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने किसानों का अपमान बताते हुए कहा कि प्रदेश का किसान खुशहाल है। किसानों को कोई परेशानी नहीं है। आजादी के बाद सालों तक केंद्र और राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उन्होंने किसानों के सम्मान के लिए क्या किया।
इतना ही नहीं कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने महाराष्ट्र में सोयाबीन फसल का एमएसपी बढ़ाए जाने के बयान पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री हैं यदि उन्होंने सोयाबीन की एसपी बढ़ाने की बात कही है तो वह पूरे देश में लागू होगी।
कुल मिलाकर सोयाबीन की एमएसपी को लेकर कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा ने सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है। एक तरफ जीतू ट्रेक्टर से किसानों का काफिला लेकर आगे बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने बयानों से किसान न्याय यात्रा पर ब्रैक लगाने की कोशिश कर रही है।