MP: कांग्रेस के नए प्रभारी से अलग-अलग मिले पटवारी-सिंघार, मुलाकात की टाइमिंग पर सवाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस में एकबार फिर गुटबाजी की खबरे सुर्ख़ियों में है, दरअसल एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने दिल्ली में एक ही दिन मुलाकात की, लेकिन दोनों नेताओं ने अलग अलग मुलाकात की, इस मुलाकात को बीजेपी ने गुटबाजी का कैंसर बताया है।
कहते है सियासत में टाइमिंग का बड़ा महत्त्व होता है , अब यही टाइमिंग मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी की ख़बरों को जोर दे रही है। दरअसल तीन दिन पहले भंवर जितेन्द्र सिंह को हटाकर राजस्थान के बायतू से विधायक हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। नए प्रभारी की नियुक्त होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली में उनसे अलग-अलग मुलाकात की। एक ही दिन दोनों नेताओं की अलग अलग मुलाकात पर बीजेपी इसे गुटबाजी का कैंसर बता रही है। बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
वही बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि बहुत प्रभारी आए और चले गए, कांग्रेस में जब तक गुटबाजी है तब तक कुछ नहीं हो सकता, कांग्रेस का हाल यही रहेगा।
बता दे कि, एमपी में कांग्रेस को एक तरफ जहां चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी टिक नहीं पा रहे हैं। तीन सालों में चार प्रभारी बदले जा चुके हैं। अब देखना होगा कि नए प्रभारी पटवारी और सिंघार में किस तरह समन्वय बैठाते है।