MP: अशोक नगर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पत्रकारों को किया सम्मानित

अशोकनगर में दो दिवसीय दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरे दिन अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सम्मानित किया है। वहीं दूसरी और उन्होंने जिला पत्रकार संघ के नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं दिन की शुरुआत उन्होंने गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर पूजन कर की है. इसके बाद उनके तय कार्यक्रमों में उपस्थित हुए। इसी तारतम्य में प्रदेश के अशोकनगर की माटी में जन्मे अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति दिवस पर स्थानीय जैन भवन में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति दिवस में शामिल हुए. वहीं उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
वहीं उन्होंने कहा कि, प्रत्येक कालखंड में सचेत सूचित करने की जिम्मेदारी हमेशा पत्रकारों की रही है। उन्होंने कहा कि, हमारे नवरत्न श्री गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा देश को संगठित करने एवं सभी को एक माला में पिरो कर चलाने का काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्शों पर चलकर आधुनिक पत्रकारिता में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, वहीं उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अशोकनगर में दो दिवसीय दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरे दिन अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सम्मानित किया है।