MP: सात समुंदर पार ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुबई में यूपीआई–यूपीयू इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट लॉन्च

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एक ऐतिहासिक पहल कि शुरुआत की है। उन्होंने यूपीआई–यूपीयू इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट का अनावरण किया, जो दुनियाभर में सीमा पार मनी ट्रांसफर को बदलने वाला है। इसे 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में लॉन्च किया गया।
दुबई में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना का अनावरण किया। इस परियोजना को दुनिया भर में लाखों लोगों के सीमा-पार प्रेषण को बदलने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल बताया गया है। इस पहल का शुभारंभ 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में किया गया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह केवल तकनीकी लॉन्च नहीं बल्कि एक सामाजिक संकल्प है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सिंधिया ने बताया कि भारत ने आधार, जन धन और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए 560 मिलियन से ज्यादा खाते खोले हैं, जिनमें अधिकांश महिलाओं के नाम पर हैं। वहीं, सिर्फ पिछले साल इंडिया पोस्ट ने 900 मिलियन से ज्यादा पत्र और पार्सल डिलीवर किए।
कुल मिलाकर दुबई में सिंधिया दमदारी से भारत का पक्ष रखा और बताया कि भारत का यह प्रोजेक्ट वैश्विक स्तर पर डिजिटल वित्तीय समावेशन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन में भारत की उम्मीदवारी और इस पहल से देश ने एक बार फिर दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत समाधान नहीं, साझेदारी लेकर आगे बढ़ता है।