MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बरसे जीतू पटवारी, ‘संविधान बचाओ रैली’ में बोला जुबानी हमला

मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोला, संविधान बचाओ रैली में जीतू ने कहा कि सिंधिया ने संविधान को धता बताते हुए दलबदल किया और सरकार गिरा दी। कमलनाथ सरकार पर दवाब बनाकर सिंधिया स्कूल के लिए 100 एकड़ जमीन ले ली।
ग्वालियर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हुई इस रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सिंधिया पर जमकर बरसे। पटवारी ने कहा कि, सिंधिया संविधान को धता बताते हुए दलबदल किया और सरकार गिरा दी। अब सिंधिया केंद्रीय मंत्री बने है, मोती महल की जमीन छीनना चाहते है।
इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने कहा कि, कमलनाथ सरकार में हम सब मंत्री थे। हमारी सरकार में सिंधिया ने सरकार चलाने के लिए दवाब बनाया और सिंधिया स्कूल के लिए 100 एकड़ जमीन 1 रूपये में लीज पर ली।
कुल मिलाकर सिंधिया के गढ़ में संविधान बचाओ रैली आयोजित कर कांग्रेस ग्वालियर चम्बल में अभी से माहौल बनाने में जुट गई है। रैली में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह, विधायक सुरेश राजे, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव समेत अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।