MP: पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- आतंकियों को चुन चुनकर ख़त्म कर देंगे

पहलगाम आतंकी हमले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुस्से से लाल है , ग्वालियर में सिंधिया ने कहा कि आतंकियों को चुन चुनकर ख़त्म कर देंगे। पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि फिर कभी ऐसी हिम्मत नहीं होगी , बस आप देखते जाओ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया ने पहलगाम घटना पर कहा कि जिन लोगों ने भारत की आत्मा पर यह आक्रमण करने की कोशिश की है. वह भूल रहे हैं कि यह भारत माता है. जब चुनौती उत्पन्न होती है तो हर एक इंसान एक ही आवाज में इनके विरुद्ध मे आवाज उठाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा जवाब देंगे, जिसके आधार पर कभी भी ऐसे हिम्मत लगाने की विचारधारा भी ऐसो के बीच हो न सके.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ऐसी निर्मम हत्या मासूम लोगों की की गई है. इसका जवाब भारत पूर्ण रूप से देगा और जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं कहा है कि उनको खोज कर, जिस जमीन पर आतंक की कार्य शैली उत्पन्न होती है. उस जमीन को भी हम मिटाकर रख देंगे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जमकर गुस्सा दिखाया।