MP: ग्वालियर कांग्रेस के सत्याग्रह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया गरजे, राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के 25 जून को किए जा रहे सत्याग्रह और उपवास पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिस संविधान को पैरों तले रौंदा था, अब उसी काले दिन की 50वीं बरसी पर यह लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं। संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता है उसे आत्मा में बसाना पड़ता है।
ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस सामूहिक उपवास और सत्याग्रह कर रही है। संयोग से आज आपातकाल की 50 वी वर्षगांठ है जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि 25 जून 1975 को इसी पार्टी ने देश पर आपातकाल थोप दिया था, जो भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय है। सिंधिया ने कहा- जिस दिन कांग्रेस ने संविधान को पैरों तले रौंदा था, आज उसी दिन ये लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं सिंधिया ने राहुल गाँधी की लाल किताब पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान को सिर्फ हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता, उसे आत्मा में बसाना पड़ता है। जिस दल के माथे पर ये काला धब्बा है , उस दल के नेताओं को हर साल 25 जून को पश्चाताप करना चाहिए। कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव में हराया।
ग्वालियर में मंगलवार को होने जा रहे एमपीएल 2025 सीजन-2 के फाइनल मैच के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। एमपीएल ने देश के सबसे बड़े टूर्नामेंट IPL को 11 खिलाड़ी दिए। आने वाले समय में मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के खिलाड़ी देश के लिए खेलते नजर आएंगे।