MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया का पाकिस्तान पर प्रहार, बोले- PM मोदी आतंकवाद को जड़ से ख़त्म कर देंगे

ग्वालियर में गुरुवार शाम अल्प प्रवास में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा है कि जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का कार्य किया , उन्हें भारतीय सेना ने मिटा दीया। भारत आतंकवाद के खिलाफ विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया गया था. हमारी तीनों सेनाओं ने उन आतंकवादियों के ठिकानों को सदैव के लिए मिटा दिया.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पूरे विश्व को संदेश दिया है. भारत आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ाई में नेतृत्व करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है. यह युद्ध आतंकवादियों को समाप्त करने का युद्ध है. इसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के खिलाफ है. वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ और भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ खड़ा है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चार दिवसीय ग्वालियर-शिवपुरी दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया और तत्काल दिल्ली के लिए रवाना हो गए, लेकिन जाते जाते सिंधिया कह गए यह निर्णायक समय है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।