MP: अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को फोन करके बुलवाया, हुई ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर के आधे रास्ते से वापस भोपाल बुलाया तो सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके कई कयास लगाए जा रहे है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आखिरी दिन मध्य प्रदेश आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक कॉल और मुलाकात ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू कर दी। अचानक से हुई यह मुलाकात गृह मंत्री और मध्य प्रदेश के मंत्री और सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई थी। सूत्र बता रहे हैं कि शाह ने खुद विजयवर्गीय को स्पेशली फोन कॉल की, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार वापसी दिशा में दौड़ा दी और यह मीटिंग हुई। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि जीआईएस खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में क्या कोई अगला बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होने वाला है!
जीआईएस में समापन भाषण देने के बाद अमित शाह नई दिल्ली जाने के लिए स्टेट हैंगर की तरफ रवाना हुए थे। शाम करीब 6 बजे वह यहां पर पहुंचे। लेकिन वह विमान की ओर जाने के बजाय शाह वीआईपी लाउंज में चले गए और यहां से उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को फोन किया। जब अमित शाह ने फोन किया तो उस समय विजयवर्गीय इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे और वह भोपाल के आउटर इलाके में पहुंच चुके थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री का फोन आने पर उन्होंने अपने ड्राइवर को वापस स्टेट हैंगर की ओर जाने का आदेश दिया।
सूत्रों के मुताबिक, यहां पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई. इसके बाद से ही कई अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा तो ऐसी भी है कि अगले महीने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है तो क्या कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष या राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं? या फिर शाह ने कैलाश से कोई राजनीतिक फीडबैक लिया ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।