MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर ‘भोजन पर चर्चा’, नेताओं के बीच हुई ये बात

MP में BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देशों के बाद अब सभी जिलों में एक दिन ऐसा होगा जब सभी विधायक साथ बैठकर भोजन करेंगे. सियासत के गढ़ इंदौर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर से हुआ, जहां मंत्री विजयवर्गीय के घर विधायकों के साथ-साथ सांसद और महापौर लंच में शामिल हुए.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर हुए भोजन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जीतू जिराती पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय के घर नेताओं ने दाल-बाफले और लड्डू का स्वाद चखते हुए सत्ता और संगठन के तमाम विषयों पर चर्चा की है.
भोजन पर चर्चा के दौरान सत्ता और संगठन के प्रमुख विषयों पर बातचीत के साथ-साथ ‘कार्यकर्ता’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर लंच आयोजित हुए, जिसमें विधायकों के साथ-साथ सांसद और महापौर ने हिस्सा लिया.