MP: आखिर कहाँ है कटनी की बेटी अर्चना तिवारी?, सामने आई ये बड़ी अपडेट

इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर निकली सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी का कुछ पता नहीं चल सका है. जीआरपी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर कटनी तक अब हर सुराग तलाशने में जुट गयी है. जीआरपी की 3 टीम इस बड़े सर्च ऑपेरशन में लगाई गयी हैं. जीआरपी टीम के साथ ही एमपी पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लगातार सच अभियान चला रही है.
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी पिछले पांच दिनों से लापता हैं. इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना रक्षा बंधन पर कटनी आने के लिए 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 में सवार हुई थी. उसका बर्थ नंबर 3 था.
8 अगस्त की सुबह परिजन कटनी साउथ स्टेशन पहुंचे तो अर्चना नहीं मिली. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. उमरिया में रहने वाले मामा ने भी B3 कोच में तलाश की, लेकिन सिर्फ बैग मिला जिसमें राखी, रुमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट थे. आखिरी बार रात 10 बजकर 16 मिनट पर चाची से बात हुई थी जिसमें उसने भोपाल के पास होने की बात कही थी.
जानकारी के अनुसार, अर्चना को रानी कमलापति स्टेशन तक देखा गया था. इसके बाद कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की. नर्मदापुरम ब्रिज के पास आखिरी लोकेशन मिलने पर एनडीआरएफ ने नर्मदा नदी में सर्चिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल, चार जिलों की पुलिस अर्चना की तलाश में जुटी है.