MP: ताजमहल पर फिर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा- मंदिर की जगह मकबरा बना

सागर के बीना में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ताजमहल को लेकर बड़ा बयान दिया है, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, यह शाहजहां का ताजमहल नहीं है। इसको मैंने बहुत पढ़ा बहुत अध्ययन किया, यह मंदिर बनते-बनते मकबरा हो गया। वहीं अब विजयवर्गीय का बयान सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
सागर जिले के बीना में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्व. राकेश सिरोठिया क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर जगह-जगह नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया गया. वहीं नगर पलिका अध्यक्ष लता सकबार सहित सभी पार्षदो ने बुंदेली परंपरा से स्वागत किया और बुलडोजर से फूलों की वर्षा हुई.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ताजमहल का इतिहास बताते हुए कहा कि, यह शाहजहां का ताजमहल नहीं है। इसको मैंने बहुत पढ़ा बहुत अध्ययन किया, यह मंदिर बनते-बनते मकबरा हो गया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सागर के बीना में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ताजमहल को लेकर बड़ा बयान दिया है. वहीं अब विजयवर्गीय का बयान सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.



