MP: हैकरों के निशाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय!, एक्स (X) अकाउंट हुआ हैक

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। रात करीब 12 बजे हैकर ने उनके अकाउंट से पोस्ट किया। जिसमें हैकर ने लिखा कि ‘यह अकाउंट हैक हो चुका है।’ इस पोस्ट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की कोशिश की। हालांकि आईटी टीम ने मंत्री के अकाउंट को रिकवर कर लिया है।
सोशल मीडिया पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट लगातार हैक किये जा रहे हैं। अब हैकरों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक्स (X) अकाउंट को हैक किया है। हैकरों ने उनके अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- यह अकाउंट हैक हो चुका है। मंत्री कैलाश ने इसकी शिकायत आईटी एक्सपर्ट से की। जिसके बाद तत्काल आईटी की टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया।
पोस्ट के जरिए हैकर ने एक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की कोशिश की, जो सोलाना नेटवर्क पर आधारित था। हैकर ने लोगों से इस टोकन को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वो एक साथ मिलकर लाभ कमा सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री विजयवर्गीय की आईटी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही समय बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया। हैकर द्वारा की गई पोस्ट को भी हटा दिया गया। फिलहाल, साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। हैकिंग के इस मामले ने एक बार फिर से सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।