एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: सांसद खेल महोत्सव में कार्तिकेय चौहान की सक्रियता, क्या राजनीति में होगी लॉन्चिंग?

मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया चेहरा तेजी से सक्रिय हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अब मैदान में उतर चुके हैं और वो भी खेल के मैदान से सियासत का संदेश देते हुए। बुधनी और भैरूंदा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।

भैरूंदा स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं रहा, बल्कि इसे सियासी ताकत दिखाने का मंच माना जा रहा है। इस महोत्सव के सूत्रधार रहे कार्तिकेय सिंह चौहान, जिन्होंने पूरे आयोजन की कमान संभालते हुए युवाओं और खिलाड़ियों के बीच अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर बैठकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। उनके साथ पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।

शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान करते हुए कहा खेल प्रतिभाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, खेल के क्षेत्र में ऐसा माहौल बनाएँगे कि आने वाले समय में भारतीय टीम में विदिशा संसदीय क्षेत्र के खिलाडी होंगे। राजनीतिक जानकार इसे साफ संकेत मान रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान खेल के माध्यम से बेटे कार्तिकेय को धीरे-धीरे राजनीति में स्थापित कर रहे हैं। युवाओं से सीधा संवाद, जमीनी मौजूदगी और संगठनात्मक सक्रियता-कार्तिकेय की सियासी एंट्री का मजबूत आधार बनती दिख रही है।

इस आयोजन में पूर्व सांसद रामपाल सिंह राजपूत, बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, सांची विधायक प्रभुराम चौधरी, सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

कुल मिलाकर, खेल के मैदान से सियासत की पिच तैयार होती दिख रही है, कार्तिकेय चौहान की सक्रियता साफ इशारा कर रही है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया चेहरा बड़ी भूमिका निभा सकता है। अब देखना होगा कि खेल के इस मंच से निकली सियासी रणनीति आगे कितना असर दिखाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button