MP: ग्वालियर में तेज रफ़्तार कार का कहर, कांवड़ियों के जत्थे को रौंदा

ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर है।
सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ भरने जाते हैं, कई सौ किलोमीटर का पैदल सफरकर अपने आराध्य का अभिषेक करते हैं. लेकिन ग्वालियर के सीडना गांव से गया कांवड़ियों का जत्था एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया. हादसे में कांवड़ भरने गए एक ही परिवार के 4 सदस्य मौत के मुंह में समा गए.
ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के सीडना गांव से कावड़ियों का जत्था उटीला गांव के भदावना कुंड से हर साल भोलेनाथ पर जल चढ़ाने कांवर भरने जाता है. इस साल भी मंगलवार को 19 लोगों का जत्था कांवड़ भरने गया था, जिनमें एक ही परिवार के 12 और 7 गांव के अन्य लोग भी शामिल थे. मंगलवार रात करीब 12 बजे पैदल कांवड़ियों का जत्था कांवड़ भरने के बाद गांव वापस लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गए कांवड़िये ग्वालियर के शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि, अचानक एक तेज रफ्तार कार जत्थे को रौंदते हुए खनती में जा गिरी। मृतक चारो लोग एक ही परिवार के सदस्य थे
‘जिस कार से हादसा हुआ वह इंदौर आरटीओ से रजिस्टर है. कार की रफ्तार 100-120 किलोमीटर थी. इतनी रफ्तार में कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और कांवड़ियों से टकराते हुए खनती में जा गिरी.