MP: केपी यादव की दहाड़ से गरमाई सियासत, मंच से बोले- चिंता मत करना, टाइगर अभी ज़िंदा है!

2019 लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। गुना के पूर्व सांसद ने एक सभा में समर्थकों से कहा- चिंता मत करना टाइगर अभी जिंदा है…! राज्यसभा जाने की उम्मीद टूटने के बाद केपी यादव के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में जब भी कोई नेता चुनाव हारता है तो मंच से कहता है- ‘चिंता मत करो, टाइगर अभी जिंदा है। जब शिवराज सिंह 2018 में भाजपा की सरकार नहीं बना पाए तो मंच से कहने लगे टाइगर अभी जिंदा है। उसके बाद सिंधिया चुनाव हारे तो उन्होंने भी मंच से यही डायलॉग दिया, और उसके बाद दोनों की सत्ता में वापसी हो गई। अब यही डायलॉग BJP के पूर्व सांसद केपी यादव ने मंच से दोहराया है।
अशोकनगर के मुंगावली में आयोजित श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के आयोजन में पूर्व सांसद केपी ने एक जनसभा को संबोधित किया और पहली बार मंच से अपना का ‘दर्द’ बयां करते हुए कहा, ‘कुछ लोग मुझे देखकर कुछ कह नहीं रहे थे, लेकिन उनकी आंखों और चेहरों पर उदासी दिखाई दे रही थी. लेकिन चिंता न करें, क्योंकि ‘टाइगर अभी जिंदा है।
ये केपी यादव का दर्द है तो बीजेपी की चिंता भी है। बड़े नेताओं को सरकार और संघटन में एडजेस्ट करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। दरअसल, केपी यादव को अमित शाह के बयान के बाद उम्मीद थी कि उन्हें राज्यसभा का टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालाँकि, यादव की उम्मीद अभी टूटी नहीं है। निगम मंडलों और संघटन में कई बड़े पदों पर एडजेस्टमेंट होना बाकि है। लेकिन, फ़िलहाल केपी यादव के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।