MP: कूनो में फिर गूंजी किलकारी, मादा चीता निर्वा ने 5 शावकों को दिया जन्म

कूनो नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। यहां मादा चीता नीरवा ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इस नई वृद्धि के साथ अब पार्क में चीतों की कुल संख्या 29 हो गई है। नन्हे शावकों के जंप पर सीएम मोहन यादव ने ख़ुशी जताई है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है, क्योंकि यहां मादा चीता निर्वा ने 5 शावकों को जन्म दिया है. ऐसे में अब कूनो में शावकों की संख्या 19 हो गई है. कूनो की इस खुशखबरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर साझा किया है.
मादा चीता निर्वा को 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. साढ़े 5 साल की निर्वा वर्तमान में बड़े बाड़े में थी और रविवार को इसने 5 शावकों को जन्म दिया. इससे पहले गत वर्ष भी निर्वा ने 2 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन तत्समय उनकी मौत हो गई थी. सीएम मोहन ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विकास और पर्यावरण संतुलन के प्रति प्रतिबद्ध प्रयासों का सुंदर परिणाम है।
उल्लेखनीय कि कूनो नेशनल पार्क में अब कुल चीतों की संख्या 29 हो गई है. जिसमें 19 शावक और 10 वयस्क हैं. वहीं गांधीसागर के 2 चीते पावक-प्रभाष सहित अब भारत में चीतों की कुल संख्या 31 हो गई है.