Bhopal में हाथ ठेला योजना का शुभारंभ, सीवेज कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण

राजधानी भोपाल में महापौर मालती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सीवेज प्रकोष्ठ के स्वच्छताकर्मियों को संसाधनों से लैस करने के लिए शनिवार को 100 सीवेज कर्मचारियों को पीपीई किट तथा 12 स्वच्छता सेवकों को हाथ ठेला वितरित कर कार्य योजना का शुभारंभ किया।
निगम द्वारा सीवेज प्रकोष्ठ के कर्मचारियों को सुरक्षा के तहत 338 पीपीई किट और स्वच्छता सेवकों को बेहतर कार्य करने के लिए 260 हाथ ठेला उपलब्ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यती, अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, जोन अध्यक्ष आरती अनेजा, कार्यपालन यंत्री आर.के.त्रिवेदी, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थिति थे।
महापौर मालती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सीवेज प्रकोष्ठ के स्वच्छताकर्मियों को संसाधनों से लैस करने के लिए शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित जलकार्य परिसर में स्वच्छताकर्मियों को पीपीई किट एवं हाथ ठेला वितरित कर योजना का शुभारंभ किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में महापौर मालती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सीवेज प्रकोष्ठ के स्वच्छताकर्मियों को संसाधनों से लैस करने के लिए शनिवार को 100 सीवेज कर्मचारियों को पीपीई किट तथा 12 स्वच्छता सेवकों को हाथ ठेला वितरित कर कार्य योजना का शुभारंभ किया।