एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: क्या राजनीति में आएंगे महाआर्यमन सिंधिया?, मन की बात बताई  

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और एमपीसीए अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने सक्रीय राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है, MPCA अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे युवराज ने राजनीति में एंट्री को लेकर जो कहा उसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। 

एमपीसीए अध्यक्ष बनने के बाद महानआर्यमन सिंधिया पहली बार शिवपुरी पहुंचे। युवराज के स्वागत में पूरा शिवपुरी नगर दुल्हन की तरह सजाया गया। शहर की प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भव्य स्वागत ने इस दौरे को खास बना दिया।

इस दौरान महानआर्यमन सिंधिया ने खिलाड़ियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़े युवाओं की बात सुनी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सक्रिय राजनीति को लेकर जूनियर सिंधिया का बयान भी चर्चा में रहा। महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें हमेशा यही सिखाया है कि “आपके खून में राजनीति नहीं, जनसेवा होनी चाहिए। हम अक्सर चुनावी मोड में चले जाते हैं और यह भूल जाते हैं कि असली जरूरत लोगों से संवाद की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा करेंगे—चाहे वह किसी भी क्षेत्र के माध्यम से क्यों न हो।

शिवपुरी दौरे के दौरान युवराज का सादगी भरा अंदाज और खिलाड़ियों के साथ खुला संवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। कुल मिलाकर, महानआर्यमन सिंधिया का शिवपुरी दौरा सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि युवराज की सक्रीय राजनीति को लेकर बड़ा संदेश भी दे गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button