एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MPCA अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया का ग्वालियर आगमन, ब्लैक टिकट पर दिया बड़ा बयान

MPCA अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश क्रिकेट को भारत में नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. महिला क्रिकेट, डिजिटल टिकट व्यवस्था और ग्वालियर इंटरनेशनल स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर उन्होंने अहम बातें रखीं. नवंबर तक स्टेडियम तैयार होने और अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की कोशिश की बात भी कही.

मध्य प्रदेश क्रिकेट को नई दिशा और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान दिलाने के इरादे से एमपीसीए अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया पहली बार ग्वालियर अंचल के दौरे पर पहुंचे. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर युवाओं और समर्थकों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया.

इस दौरे के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि एमपी क्रिकेट को अब सिर्फ भागीदारी तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर देश में नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मीडिया से बातचीत में महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला अंचल दौरा है और जनता, खिलाड़ियों व संगठन से सीधे संवाद करना उनकी प्राथमिकता है. यही वजह है कि उन्होंने अशोकनगर, गुना, शिवपुरी और ग्वालियर जैसे जिलों को अपने दौरे में शामिल किया है.

महानआर्यमन सिंधिया का यह दौरा केवल औपचारिक नहीं, बल्कि भविष्य की रणनीति तय करने वाला माना जा रहा है. उन्होंने महिला क्रिकेट की बढ़ती ताकत, टिकट व्यवस्था में पारदर्शिता, ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय मैचों की संभावनाओं पर खुलकर बात की. उनका कहना था कि मध्य प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button