MP: महाआर्यमन सिंधिया के प्रयास रंग लाए, ग्वालियर में होगा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

ग्वालियर को 14 साल बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना एक बड़ी उपलब्धि है, जहां शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस क्रिकेट मैच के लिए प्रयासरत जीडीसीए उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया को सफलता मिली है, जहां अब महाआर्यमन सिंधिया के प्रयास रंग लाए हैं.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि, पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए नए स्टेडियम में वे और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया कई दिनों से प्रयासरत थे। जिसमें अब सफलता मिली है। बांग्लादेश और भारत के बीच में यह मैच इस स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि, शंकरपुर के नवीन स्टेडियम के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।
उन्होंने बताया की, ग्वालियर और ग्वालियर वीसियों के लिए बहुत खुशी की बात है की 14 वर्षों बाद ग्वालियर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि, इसके पीछे हमारे पिताजी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह की अहम भूमिका है. वह धन्यवाद के पात्र हैं.
गौरतलब है कि, इस स्टेडियम का कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और महान क्रिकेटर कपिल देव की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के सवा महीने के भीतर अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना वास्तव में ग्वालियर के लिए बड़ी उपलब्धि है।