MP: सांसद विवेक बंटी साहू की पदयात्रा, गांव-गांव पहुंचकर सुलझाएंगे जनता की समस्या

मध्यप्रदेश से अनूठा मामला सामने आया है, जहां छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा सीट के सांसद विवेक बंटी साहू अब आमजन के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए निकल पड़े हैं, जहां वे लोगों से सीधा संवाद करने के लिए पदयात्रा लेकर निकले हैं. इसी तारतम्य में सांसद साहू जाम सांवली में पदयात्रा पर निकले जहां अब वे अगले दो दिनों में 61 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. इस दौरान सांसद साहू के साथ बड़ी संख्या में आमजन और कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.
छिंदवाड़ा लोकसभा के नागरिकों की सुख-समृद्धि और विकास के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने अनूठा तरीका अपनाया है, जहां सांसद बंटी विवेक साहू जाम सांवली तक पदयात्रा पर रवाना हुए। सांसद बंटी विवेक साहू ने पूजा ज्वेलर्स के सामने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा शुरू की है। सांसद विवेक बंटी साहू के साथ छिंदवाड़ा मेयर विक्रम आहके, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, समेत तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं। सांसद विवेक बंटी साहू की माने तो लोकसभा की खुशहाली के लिए उन्होंने इस पदयात्रा को शुरू किया है, जहां वे पदयात्रा के साथ ही ग्रामीणों का हाल चाल जानेंगे. साथ ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे.
सांसद विवेक बंटी साहू की पदयात्रा अलग-अलग गांवों से होकर गुजरेगी, जहां पदयात्रा के माध्यम से रास्ते मं जो भी गांव आएंगे उस गांव के ग्रामीणों से सांसद साहू सीधा संवाद कर उनकी समस्या सुनेंगे, और समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद विवेक बंटी साहू अपना एक्टिव अंदाज दिखा रहे हैं, जहां वे पदयात्रा लेकर निकले हैं, और अब गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे.