Manoj Bajpayee ने किए महाकाल दर्शन, भगवान से कही मन की बात

इन दिनों भगवान महाकाल के मंदिर में अभिनेता और अभिनेत्री के पहुंचने का सिलसिला जारी है, जहां विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में प्रतिदिन फिल्मी सितारों का आवागमन देखने मिल रहा है। एक बार फिर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी पहुंचे, जहां अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन किए।
भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन करने पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ का प्रमोशन करने के साथ ही भगवान महाकालेश्वर से फिल्म की सफलता को लेकर प्रार्थना की है। इस दौरान एक्टर मनोज बाजपेयी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान भी लगाया है।
इससे पहले सोमवार को बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन किए हैं।