Bhopal में मध्यप्रदेश महापौर परिषद की बड़ी बैठक, VD शर्मा ने दिए खास टिप्स

प्रदेश भाजपा कार्यालय में अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा सरकार के गवर्नेंस में सबसे बड़ी भूमिका नगरीय निकायों की होती है। वही मध्यप्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने नगरीय निकायों में खेलों के उन्नयन पर सबका ध्यान खिंचा।
मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में अखिल भारतीय महापौर परिषद के अंतर्गत मध्यप्रदेश इकाई की बैठक हुई। इस दौरान अखिल अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में प्रदश के सभी मेयर एकजुट हुए और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ नगरीय निकायों के विकास पर मंथन हुआ साथ ही पुष्यमित्र भार्गव ने कई अहम सुझाव दिए। वीडी शर्मा ने सरकार की गवर्नेंस में लोकल बॉडी की अहमियत पर बात की।
बता दे कि, इंदौर नगर निगम द्वारा परिषद की बैठक में मंजूर किए गए प्रस्ताव सीएम मोहन यादव को सौंपने के पहले सभी दलों के महापौर भाजपा कार्यालय पहुंचे थे , वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार के साथ साथ लोकल बॉडी के मेयर भी पीएम मोदी के संकल्प में अहम भूमिका निभा रहे है।
अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल और मध्यप्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, इंदौर में महापौर परिषद की बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों को सीएम मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपे जाएंगे।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में विकास को रफ़्तार देने और सर्व सम्मति से पारित हुए प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए सभी मेयर एकजुट हुए।