MP: BJP नेता के साथ निगम और पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने लड़ी लड़ाई

इंदौर में कुछ घंटों पर बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, ताबुज बेचने आए आए बीजेपी नेता के साथ निगम कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मारपीट की तो इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा सक्रीय हुए और मामले को लेकर पुलिस अफसरों के पास पहुंचे जिसके बाद मारपीट करने वाले २ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया।
इंदौर में बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया से मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार को वे अपने गांव से इंदौर तरबूज बेचने आए थे। ट्रैक्टर से वे 60 फीट रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान एक जगह पानी पीने के लिए ठहर गए। तभी नगर निगम के कर्मचारी पहुंच गए। बहस के दौरान कर्मचारियों ने उनसे और उनके बेटे से हाथापाई कर दी। यहीं नहीं विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भी उनसे मारपीट की है। बीजेपी नेता ने अर्धनग्न हालत में प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी नेता के साथ मारपीट के बाद आज बीजेपी ग्रामीण इकाई ने मैदान संभाला। रोजड़ी निवासी किसान सिसोदिया के साथ अभद्रता करने वाले आरक्षकों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर बीजेपी के इंदौर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से चर्चा की।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर मारपीट और अभद्रता करने वाले एरोड्रम के दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। कुल मिलाकर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने सन्देश दिया है कि पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता के साथ खड़ी है , वही इस मामले के बाद बड़ा सवाल ये भी है कि जब बीजेपी नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम इंसान के साथ किस तरह का सलूक होता होगा।