महेश्वर से उज्जैन तक बहेगी धर्म की धारा, भक्तिभाव से निकलेगी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा

युवाओं को धर्म से जोड़ने वाले विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी भव्य बाणेश्वरी कावड़ यात्रा भक्तिभाव के साथ निकाली जाएगी, जहां कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. वहीं अबकी बार भी कावड़ यात्रा में युवाओं की बड़ी संख्या भक्ति का संदेश देने महेश्वर से उज्जैन के लिए निकलेगी.
विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में निकाली जाने वाली भव्य बाणेश्वरी कावड़ यात्रा 22 जुलाई को महेश्वर से प्रारंभ होगी, जहां 29 जुलाई को उज्जैन में भगवान महाकाल के जलाभिषेक के बाद यात्रा संपन्न होगी. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा यात्रा में हिस्सा लेंगे. यात्रा से पहले एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमें यात्रा से जुड़ी चर्चा हुई. इस दौरान बैठक में विधायक गोलु शुक्ला, सुमित मिश्रा, राम पवार, कमल शुक्ला, यश शुक्ला और अंजनेश शुक्ला ने अपने विचार रखे.
विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्तिभाव के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें युवाओं की बड़ी संख्या को धर्म से जोड़ा जाएगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो युवाओं को धर्म से जोड़ने वाले विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी भव्य बाणेश्वरी कावड़ यात्रा भक्तिभाव के साथ निकाली जाएगी, जहां कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. वहीं अबकी बार भी कावड़ यात्रा में युवाओं की बड़ी संख्या भक्ति का संदेश देने महेश्वर से उज्जैन के लिए निकलेगी.