MP: मीका सिंह ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, नशा मुक्ति अभियान को सराहा

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों की भी सराहना की है.
मशहूर गायक और पार्टी किंग मीका सिंह रविवार रात भोपाल पहुंचे और सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें मध्य प्रदेश में आने पर स्वागत किया और शॉल उड़ाकर उनसे सौजन्य भेंट की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की हैं. इनमें से एक में वो मीका सिंह से बात करते दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य तस्वीर में मीका सिंह सीएम को फूलों का गुलदस्ता देते दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मीका सिंह ने मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रशासन के प्रयासों की खूब सराहना की. उन्होंने यूथ को नशे और नशीली दवाओं की गिरफ्त से निकालने और उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के मुद्दे पर भी बात की है.