MP: अभिनेता आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, सुनाया शिव तांडव

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा गुरुवार को संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन स्थित उनके केलीकुंज आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे सेहत की कामना की। इस दौरान आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव सुनाया और कहा कि आपकी दृष्टि पड़ने से मैं सेनेटाइज हो गया।
आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की चाहत आम हो या खास सभी को रहती है. इसी चाहत के साथ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा गुरुवार सुबह उनके आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी दृष्टि पड़ने से सेनेटाइज हो गया.
आशुतोष राणा आश्रम में करीब 10 मिनट रहे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को हिंदी में शिव तांडव सुनाया, जिसे सुन महाराज जी भी हैरान रह गए और खिलखिलाकर हंसने लगे। वही आसुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को कई अनूठे तोहफे दिए जिसे देखकर महाराज बेहद प्रसन्न हुए
संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रेमानंद महाराज का हर व्यक्ति दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहता है। आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता और नामचीन हस्तियां मिलने पहुंच रहे हैं।