एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लगने लगा डर, डॉक्टर्स से क्या बोले, जानिए

MP के इन दिनों साइलेंट अटैक के लगातार बढ़ते मामले आमजन के लिए चिंता बनते जा रहे हैं, जहां अब यह चिंता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सताने लगी है। जी हां, आईएमए के कार्यक्रम में डॉक्टर्स के बीच संबोधन देते वक्त कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बढ़ते कार्डियक अरेस्ट के मामलों पर चिंता जताई है, साथ ही उन्होंने इसके लिए जल्द एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्टर्स से इस पर एक किताब लिखने और फिर उस किताब को समाज में वितरित करने का प्लान तैयार किया है.

आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बतौर अतिथि शामिल हुए थे, जहां इस कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगातार बढ़ते कार्डियक अरेस्ट पर चिंता व्यक्त की है. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद व्यायाम करने पर कार्डियक अरेस्ट का डर सताने की बात कही है. वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, एयरपोर्ट पर उतरते वक्त जब निजी सहायक उन लोगों की लिस्ट देते हैं, जिनके घर बैठने जाना है, तो उस लिस्ट में युवाओं की संख्या देख डर लगता है. वहीं अब यह डर मुझे लगने लगा है.

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, जहां जाता हूं, वहां लोग कहते हैं, ये कोविड के बाद से हो रहा है, डॉक्टर्स ने कहा कि, वैक्सीन का इस पर कोई असर नहीं है. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, अब मुझे लगता है जिम करते वक्त किसी को साथ रखना चाहिए. मुझे डर लगने लगा है, जब मुझे भय है तो सबको भय है.

बता दें की मध्यप्रदेश में लगातार कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ने लगे हैं, जहां पिछले दिनों घोड़ी पर बैठ हुए दूल्हे की कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला सामने आया था, वहीं नाचते समय 23 साल की युवती ने दम तोड़ा था. इधर, इंदौर में बेडमिंटन खेलते वक्त चिकित्सक की मौत ने सभी को झकझोरकर रख दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button