MP: साइकिल लेकर सब्जी मंडी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, दिखा अलग अंदाज

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अपनी अलग कार्यशैली के लिए हमेशा ही चर्चा में बने ही रहते हैं. कभी खुद सफाई करने नाले में कूद जाते हैं, तो कभी खराब सड़कें न बनने तक चप्पल पहनना छोड़ देते हैं. रविवार को अपने घर के लिए सब्जी की खरीदी करने के लिए मंत्री साइकिल लेकर मंडी पहुंचे. लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह अपने निजी निवास, न्यू कॉलोनी नंबर-2 से साइकिल से निकले, क्योंकि आजकल वे प्रदूषण मुक्त ग्वालियर के लिए अभियान चला रहे हैं. वे अपने घर से निकलकर ग्वालियर के हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी में पहुंचे, वहां उन्होंने भ्रमण करते हुए घर के लिए सब्जी भी खरीदी. लोगों को खुद साइकिल से चलकर प्रदूषण मुक्त समाज का संदेश भी दिया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो तोमर ने बीते तीन महीने से अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है. इसके तहत वे अभी तक कई तरह के आयोजन भी कर चुके हैं.