MP: नरेला में विश्व का सबसे बड़ा रक्षा बंधन महोत्सव, मंत्री विश्वास सारंग को बहनों ने बांधी राखी

MP की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग का लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई पर समर्पित रक्षाबंधंन महोत्सव शुरू हो गया, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, बहनों को लव जिहाद के कुचक्र में फंसाया जा रहा है, हम किसी भी बेटी को लव जिहाद में नहीं फंसने देंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का नरेला रक्षाबंधन महोत्सव इस वर्ष लव जिहाद के विरुद्ध लड़ाई को समर्पित है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरेला विधानसभा सहित भोपाल की लाखों बहनें नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में मंत्री सारंग को राखी बांधेंगी। लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई को समर्पित यह महोत्सव 11 अगस्त से शुरू हो गया, जो 20 अगस्त तक चलेगा, पहले दिन ही हजारों बहनों को विश्वास को राखी बांधी।
इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाने के साथ ही लव जिहाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि, हम घर घर जाकर लव जिहाद के खिलाफ जागरूक करेंगे, बहनों को इस कुचक्र में नहीं फंसने देंगे।
रक्षाबंधन महोत्सव में बहनों को मायके जैसा स्नेह और अपनापन देने के लिए सावन के गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, झूले, मेहंदी और चूड़ियों के स्टॉल लगाए गए , वही मंत्री विश्वास सारंग को भी बहनों ने भरोसा दिया किया कि वे भी लव जिहाद के खिलाफ है
नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का यह 17वां वर्ष है। यह केवल रक्षासूत्र बांधने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का एक आंदोलन बन चुका है।