MP: MLA डॉ. विक्रांत भूरिया ने किया रियलिटी चेक, सरकारी स्कूल और हॉस्टल में खुली व्यवस्थाओं की पोल

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने जिले के सरकारी स्कूल और हॉस्टल का रियलिटी चेक किया, इस दौरान विधायक भूरिया के सामने सरकारी दावों के पोल खुल गई और कई अनियमितताएं देखने को मिली।
झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया अचानक सुबह सुबह जिले के सरकारी हॉस्टल और स्कूलों में सरकारी दावों की हकीकत जानने पहुंचे , यहां उन्होंने सबसे पहले बच्चों के रहने की व्यवस्था, भोजन की क्वालिटी और साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में गंदगी, टूटी हुई खिड़कियां और कई जरूरी सुविधाओं की कमी पाई गई।”
निरीक्षण के बाद विधायक ने स्कूल के कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की, सवाल-जवाब किए और गणित व सामान्य ज्ञान की पढ़ाई भी कराई। बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए। डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर माहौल मिलना चाहिए…स्कूल हॉस्टल में कई कमियां मिली जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहाँ की बच्चियों को बैठने के लिए टेबल कुर्सी नहीं है , पानी की सुविधा नहीं है।
विधायक ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि हॉस्टल और स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर और उज्जवल बन सके।”