एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: अमरवाड़ा MLA कमलेश शाह कब बनेंगे मंत्री?, सस्पेंस बरकरार, कुर्सी का इंतजार

MP में रामनिवास रावत के मंत्री बनने के बाद ये सवाल तेजी से उठ रहा है कि, अमरवाड़ा से चुनाव जीतने वाले कमलेश शाह आखिर कब मंत्री बनेंगे। कमलेश शाह कमलनाथ के करीबी थे और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। अब अमरवाड़ा के कमल खिलाने के बाद कमलेश शाह के मंत्री बनने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से बीजेपी विधायक कमलेश शाह को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नही इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी में शामिल होने से पहले पार्टी ने शाह को मंत्री बनाने का कमिटमेंट किया था। अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी नेताओं ने भी संकेत दिए थे। खुद सीएम मोहन यादव ने रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद कहा था कि कमलेश शाह को कुछ न कुछ बनाने पर सरकार विचार कर रही है। लेकिन सवाल ये है कि अभी तक आखिर क्यों कमलेश शाह मंत्री नही बने।

अब आपको छिंदवाड़ा  की सियासी पिक्चर के फ्लैशबैक में लेकर चलते है  दरअसल, बीजेपी  कमलनाथ और कांग्रेस को कमजोर करने के लिए छिंदवाड़ा में नई लीडरशिप डेवलप करना चाहती थी। सूत्र कहते है कि इसी के तहत कमलेश शाह को मंत्री पद का ऑफर देकर भाजपा में शामिल किया गया था। लेकिन रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद कांग्रेस से आए नेताओं को तवज्जो ज्यादा मिलने से पुराने नेताओं में असंतोष बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, मूल कार्यकर्ताओं का मनोबल भी कमजोर हो रहा है।

बीजेपी के सीनियर लीडर अजय विश्नोई, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया , ओमप्रकाश सखलेचा जैसे नेताओं की नाराजगी सामने आई।  दूसरी तरफ रावत को वन मंत्रालय दिया तो नागर सिंह चौहान नाराज हो गए। हालांकि, दिल्ली के नेताओं ने उन्हें मना लिया था। इन सब कारणों को देखते हुए फिलहाल शाह का मंत्री बनना तय नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button