MP में कांग्रेस MLA राजेंद्र सिंह का विवादित बयान, मंत्री विश्वास सारंग बोले- होगा एक्शन

सतना जिले के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संत और महामंडेश्वर की तुलना सांड से कर दी है। राजेंद्र सिंह बुधवार को सतना में जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उनके इस बयान से कांग्रेस फिर से मुश्किल में फंस गई है।
कांग्रेस के नेता एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के सतना जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अमरपाटन विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने अपने संबोधन में साधु-संतों, सन्यासियों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से कर दी.
उन्होंने कहा, “साधु-संत, सन्यासी बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच. कहा जाओ हिंदुत्व की बात करो, बीजेपी का प्रचार करो, सनातन की बात करो और ये सांड चर रहे दूसरों के खेत.” उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है, मोहन सरकार गुस्से से आग बबूला हो गई और मंत्री विश्वास सारंग ने खुले शब्दों में कह दिया ये अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कांग्रेस विधायक पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.
राजेंद्र सिंह जब ये बात कह रहे थे, तब मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई सीनियर नेता मंच पर मौजूद थे। कुल मिलाकर इस बयान से कांग्रेस एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रही है।